फरीदाबाद, 4 सितम्बर। नवदीप सेवा समिति ट्रस्ट व भारती चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संजय कालोनी स्थित चेतना वेलफेयर सोसायटी में पढ़ रहे दिव्यांग बच्चों को स्टेशनरी, फूड व अन्य सामान वितरित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में मनोनीत पार्षद जसवंत सैनी मौजूद रहे। श्रीमती रेनू भाटिया ने चेतना वेलफेयर सोसायटी की महिला शिक्षकों को भी शिक्षक दिवस पर सम्मानित किया।
इस मौके पर नवदीप सेवा समिति ट्रस्ट के प्रधान यशपाल शर्मा, भारती चैरिटेबल ट्रस्ट डा. धमेन्द्र नांदल, मनीष मिश्रा व चेतना वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष रेखा शर्मा, इंचार्ज कैलाश पंत शर्मा ने आए हुए सभी अतिथियों का माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।
इस अवसर पर विशेष रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री पराग शर्मा, पं. मुनेश शर्मा, इनेलो महिला अध्यक्ष जगजीत कौर पन्नू, परविन्दर राजपाल, अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली, भुवनेश्नर हिन्दुस्तानी, शिक्षाविद् डा. राजेश मदान, नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री, विमल खण्डेलवाल, सुनील यादव, अवधेश ओझा, मामचंद प्रधान, सरदार कुलदीप सिंह, संजय पांचाल, सचिन तंवर, आकाश एडवोकेट, मोक्ष वर्मा, राधिका बहल, अनुराग शर्मा, संजीव कुशवाहा, विनोद पाली, महावीर खण्डेलवाल, अजीत शर्मा, मनजीत सिंह, सुधीर वर्मा, अजय वर्मा, कविता गौर, पूजा राठौर विशेष रूप से मौजूद रही।