प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए अभिविन्याश कार्यक्रम आयोजित
होडल, गौरव बंसल (पंजाब केसरी)
महारानी किशोरी मेमोरीयल कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए सत्र 2025-26 के अभिविन्यास कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। महाविद्यालय की अध्यक्षा बिरमा देवी, सीईओ डॉ.उत्तमा सिंह, कॉलेज की प्राचार्या डॉ.गार्गी शर्मा, निदेशक डॉ.दिनेश तिवारी,मुख्यअतिथि डॉ.आभा श्री (एसोसिएट प्रोफेसरडिपार्टमेंट ऑफ़ एजुकेशन यूनिवर्सिटी ऑफ़ दिल्ली)जी ने सरस्वती माँ के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। डॉ.आभा श्री जी ने छात्राओं को जागरूक करते हुए उनका मार्गदर्शन किया उन्होंने छात्राओं को बताया कि हम किस तरह से पाठ्यक्रम को सही तरीके से समझ कर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। छात्राओं को पाठ्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि अब नया दौर है अपने समय का सदुपयोग करते हुए काम को सटीक तरीके से करना और कम समय में काम करना आना चाहिए। कार्यक्रम में एनसीसी,एनएसएस के कैडेट्स के द्वारा अनेक गतिविधियां और अन्य छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी गई। डॉ.उत्तमा जी ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बताया कि आज के समय लड़कियां किसी भी काम को करने में सक्षम है,अगर मार्गदर्शन सही हो तो लक्ष्य को प्राप्त करना असंभव नहीं है। कॉलेज प्राचार्या जी ने छात्राओं को अनुशासन का महत्व बताया तथा कहा कि विद्यार्थी के लिए मर्यादा में रहना बहुत जरूरी है क्योंकि अनुशासन भंग करने वाला शिक्षा प्राप्त करने का अधिकारी नहीं हो सकता। कॉलेज की प्राध्यापिकाओं ने भी छात्राओं के अच्छे भविष्य की कामना करते हुए उनका मार्गदर्शन किया और नए सत्र की शुभकामनाएं